उत्तराखंड में हो रहा पलायन बेहद ही चिंताजनक है। सरकार को पलायन की फिक्र हो या ना हो लेकिन जनता को तो है। तभी तो कई लोग अपने – अपने तरीके से पलायन को रोकने के तरीके तलाश कर रहे हैं। कुछ लोग पहाड़ की इस पीड़ा से दूसरे लोगों को रुबरु करवा रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों अल्मोड़ा के विजय आर्यन ने एक वीडियो बनाया है, जिसे देखकर उत्तराखंड प्रवासियों की आंखें नम हो जाएंगी। ये कहानी हर पहाडी युवा की है, जिसने रोजगार के लिए अपना घर, अपना पहाड़ छोड़ दिया लेकिन कहीं ना कही दिल में पहाड़ की यादें उन्हें सताती रहती है।
Loading...